मुरथल से लौट रहे थे युवक, डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियो, एक की हालत गंभीर
हरियाणा। सोनीपत के जीटी रोड पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलटकर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। सभी युवक बर्थडे पार्टी के बाद लौट रहे थे।
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव बिनोली निवासी 28 वर्षीय प्रिंस ने 2 जुलाई को घर पर जन्मदिन मनाया था। गुरुवार को उसने अपने दोस्तों को मुरथल के एक ढाबे पर पार्टी देने के लिए आमंत्रित किया। पार्टी के बाद देर रात लौटते समय उसकी स्कॉर्पियो जीटी रोड सेक्टर-7 फ्लाईओवर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
प्रिंस के साथ उसके चचेरे भाई आदित्य (25), दोस्त विशाल (24) और सिरसली गांव निवासी सचिन भी सवार थे। रात करीब साढ़े 11 बजे तेज रफ्तार में चल रही स्कॉर्पियो अचानक डिवाइडर से टकरा गई, पलटते हुए सड़क की दूसरी ओर पहुंची, जहां सामने से आ रहे ट्रक ने उसमें जबरदस्त टक्कर मार दी।
इस हादसे में प्रिंस, आदित्य और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक सचिन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। हादसे से पीड़ित परिवारों में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।